scriptDhanteras today: This is the forecast for jewelry, automobile, electro | धनतेरस आज: ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक बाजार सहित अन्य सेक्टर का ये है अनुमान | Patrika News

धनतेरस आज: ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक बाजार सहित अन्य सेक्टर का ये है अनुमान

locationअलवरPublished: Nov 10, 2023 01:09:15 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

शहर के सभी बाजारों में पिछले कई दिनों से विशेष तैयारियां भी की जा रही थी। जिसको गुरुवार तक पूरा कर लिया गया। वहीं, धनतेरस की पूर्व संध्या पर पूरा बाजार रोशनी से जगमग नजर आया। इसके साथ ही कई प्रमुख इमारतों पर भी आकर्षक सजावट की गई है।

hfghgyh.jpg

उत्साह, उमंग, सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य के इस महापर्व की तैयारियां हर तरफ जोर-शोर से हो रही है। पिछले कई दिनों से लोग देर शाम तक बाजारों में खरीदारी में व्यस्त हैं। ऐसे में शहर के सभी बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं। इससे धनतेरस पर सभी सेक्टर्स में करोड़ों का कारोबार होने के अनुमान से व्यापारी भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

शहर के सभी बाजारों में पिछले कई दिनों से विशेष तैयारियां भी की जा रही थी। जिसको गुरुवार तक पूरा कर लिया गया। वहीं, धनतेरस की पूर्व संध्या पर पूरा बाजार रोशनी से जगमग नजर आया। इसके साथ ही कई प्रमुख इमारतों पर भी आकर्षक सजावट की गई है।

ज्वेलरी कारोबार 50 करोड़ से ऊपर जाने का अनुमान
नवरात्र की शुरुआत के साथ ही ज्वेलरी बाजार में काफी उछाल आया है। इसको देखते हुए ज्वेलर्स धनतेरस पर करीब 50 करोड़ रुपए का व्यापार होने का अनुमान लगा रहे हैं। ज्वेलर्स दीपक गर्ग ने बताया कि स्वर्ण आभूषण सहित मां लक्ष्मी व गणेश भगवान की अनोखी मूर्तियां, अलवर सर्राफा व्यापार कमेटी के चांदी के सिक्के और चांदी की बर्तनों की खूब बिक्री हो रही है। इसके साथ ही सिल्वर के गिफ्ट आइटम, सिल्वर के फ्रेम व गोल्ड फ्रेम ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा चांदी की फेशनेबल ज्वेलरी व सोने की हीरा लगी हुई ज्वेलरी और कुंदन ज्वेलरी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। वहीं, चांदी के बर्तनों की भी अच्छी बिक्री हो रही है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 48 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
धनतेरस पर इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी करीब 48 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान हैं। ऑटोमोबाइल डीलर मुकेश मित्तल के अनुसार पिछले कुछ दिनों से ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इससे धनतेरस पर इस बार करीब 2 हजार दोपहिया व करीब 300 से 350 चौपहिया वाहनों की बिक्री की उम्मीद है। ऐसे में सभी ऑटोमोबाइल कारोबारी उत्साहित हैं।

वस्त्र कारोबारी भी उत्साहित
त्योहारी सीजन में बाजार में रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी के लिए बूम बना है। इसको लेकर व्यापारी उत्साहित हैं। वस्त्र विक्रेता प्रीतम ने बताया कि ग्राहकों में रेडिमेड कपड़ों की खरीदारी का क्रेज बना हुआ है। इसको देखते हुए करोड़ों का करोबार होने की उम्मीद है। इसके लिए उन्होंने मुम्बई, कोलकाता, लुधियाना एवं दिल्ली से कपड़ों की खेप विभिन्न रंग और डिजाइन में मंगाई हैं।

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अच्छे कारोबार की है संभावना
पिछले कुछ दिनों से एलइडी टीवी, स्मार्ट फ्रीज वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन एवं मिक्सर ग्राइंडर आदि की खरीदारी व बुकिंग दोगुनी रफ्तार से बढ़ी है। इससे व्यापारियों को धनतेरस पर करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रोनिक आइटम की ब्रिकी का अनुमान लगा रहे हैं। इलेक्ट्रोनिक सामान के विक्रेता प्रमोद विजय ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में शादी-विवाह शुरू होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने के साथ ही बुक करा रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.