राजस्थान में यहां पागल कुत्ते ने 36 लोगों को काटकर कर दिया घायल, अस्पताल में पहुंचे तीन दर्जन मरीज, मची अफरा-तफरी
चिकित्सक ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि डॉग बाइट के इतने सारे मामले एक दिन में आए हों।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा स्थित सरकारी अस्पताल में डॉग बाइट के करीब तीन दर्जन मामले आए। एक कुत्ते ने 36 से अधिक महिला, पुरुष व बच्चों को काट खाया। एक साथ इतने सारे मरीज आने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। चिकित्सक ने बताया कि मालाखेड़ा के पास हल्दीना गांव की रहने वाली महिला रलकी देवी अपने खेत में काम कर रही थी, जहां एक पागल कुत्ते ने आकर उस पर हमला बोल दिया और जगह-जगह काट कर लहूलुहान कर दिया, मौके पर पड़ोसी पहुंचे और उस महिला को कुत्ते से छुड़वाया।
इसके अलावा एक बच्चा घर में बैठा था, उसको भी कुत्ते ने काट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसी तरह अन्य गांवों बारा भडकोल, मौजपुर आदि गांव में कुत्तों ने 3 दर्जन लोगों को काट कर घायल कर दिया। इसी प्रकार एक दिन में 36 से अधिक लोग कुत्तों के काटने के बाद घायल होकर मालाखेड़ा अस्पताल में पहुंचे। डॉक्टर मनोहर लाल ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि 1 दिन में इतने सारे केस डॉग बाइट के आए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज