दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा पहुंचते ही वाहन चालकों की कांप उठती हैं रूह
अलवरPublished: Sep 22, 2022 09:07:04 pm
आश्विन माह के श्राद्ध पक्ष में लगी सावन की झड़ी, जलभराव से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जाम की समस्या बनी ‘तगड़ी’। आबादी एरिया में भी जगह-जगह जलभराव से बढ़ी समस्या। आमजन सहित राहगीर भी परेशान।


धारूहेड़ा. दिल्ली जयपुर-हाइवे पर जलभराव से लगा जाम।,धारूहेड़ा. दिल्ली जयपुर-हाइवे पर जलभराव से लगा जाम।
भिवाड़ी. आश्विन माह कृष्ण पक्ष में चल रहे पितरों का पर्व श्राद्धों में मेघ मेहरबान है। विदा होते श्राद्ध पक्ष में राजस्थान के भिवाड़ी व पड़ोसी राज्य हरियाणा के धारूहेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में दिनभर कभी मध्यम तो कभी तेज और कभी रिमझिम बारिश से सावन की सी झड़ी लगी रही। जिससे क्षेत्र की सडक़ों व खेतों में पानी ही पानी हो गया।