scriptDrivers tremble as soon as they reach Dharuhera on the Delhi-Jaipur hi | दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा पहुंचते ही वाहन चालकों की कांप उठती हैं रूह | Patrika News

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा पहुंचते ही वाहन चालकों की कांप उठती हैं रूह

locationअलवरPublished: Sep 22, 2022 09:07:04 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

आश्विन माह के श्राद्ध पक्ष में लगी सावन की झड़ी, जलभराव से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जाम की समस्या बनी ‘तगड़ी’। आबादी एरिया में भी जगह-जगह जलभराव से बढ़ी समस्या। आमजन सहित राहगीर भी परेशान।

रिमझिम बारिश से सावन की सी झड़ी
धारूहेड़ा. दिल्ली जयपुर-हाइवे पर जलभराव से लगा जाम।,धारूहेड़ा. दिल्ली जयपुर-हाइवे पर जलभराव से लगा जाम।
भिवाड़ी. आश्विन माह कृष्ण पक्ष में चल रहे पितरों का पर्व श्राद्धों में मेघ मेहरबान है। विदा होते श्राद्ध पक्ष में राजस्थान के भिवाड़ी व पड़ोसी राज्य हरियाणा के धारूहेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में दिनभर कभी मध्यम तो कभी तेज और कभी रिमझिम बारिश से सावन की सी झड़ी लगी रही। जिससे क्षेत्र की सडक़ों व खेतों में पानी ही पानी हो गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.