बूंदाबांदी ने कई लाइटों की बत्ती और गुल की
अलवरPublished: Mar 18, 2023 12:13:09 pm
बूंदाबांदी ने कई लाइटों की बत्ती और गुल की शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने वाला कोई नहीं अलवर. शहर में लगातार अंधेरा बढ़ता जा रहा। गुरुवार को हुई बूंदाबांदी ने कई और लाइटों की बिजली गुल कर दी है। नगर परिषद के पास चार दिन में 200 से अधिक शिकायतें इसी की पहुंची हैं। पार्षदों ने यह मुद्दा फिर उठाया है। नगर आयुक्त जोधाराम विश्नोई का कहना है कि लाइटों की मरम्मत के लिए एक माह का ठेका कर दिया गया है।


बूंदाबांदी ने कई लाइटों की बत्ती और गुल की
बूंदाबांदी ने कई लाइटों की बत्ती और गुल की
शहर में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने वाला कोई नहीं अलवर. शहर में लगातार अंधेरा बढ़ता जा रहा। गुरुवार को हुई बूंदाबांदी ने कई और लाइटों की बिजली गुल कर दी है। नगर परिषद के पास चार दिन में 200 से अधिक शिकायतें इसी की पहुंची हैं। पार्षदों ने यह मुद्दा फिर उठाया है। नगर आयुक्त जोधाराम विश्नोई का कहना है कि लाइटों की मरम्मत के लिए एक माह का ठेका कर दिया गया है। मरम्मत शुरू करवा दी है।