रोजाना 10 से 15 बार लगाते हैं इंजेक्शन, हाथों पर काले निशान पड़ेअलवर में सैकड़ों युवा स्मैक के नशे के जबरदस्त आदी हो चुके हैं। वह स्मैक को दवा की शीशी में मिलाकर अपने हाथों में इंजेक्शन लगाते हैं। काफी युवा तो ऐसे हैं जो कि दिन में 10 से 15 बार स्मैक के इंजेक्शन भर कर अपने हाथों की नसों में लगा रहे हैं। इससे इनके हाथों की नसों के ऊपर काले निशान तक पड़ चुके हैं। स्मैक का इंजेक्शन तैयार कर लगाने के लिए इन युवाओं ने कई सुनसान ठिकाने तलाशे हुए हैं।
मेडिकल स्टोर बिना डॉक्टर की पर्ची के दे रहे दवा की शीशी अलवर में स्मैक के नशे की जड़ों को गहरा करने के पीछे कई मेडिकल स्टोर संचालकों की भी भूमिका है। जिले में कई मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जो कि बिना डॉक्टर की पर्ची के लोगों को दवाएं दे रहे हैं। नशे के आदी युवाओं को ये दवा की शीशी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल रही है। जिसमें स्मैक मिलाकर ये युवा नसों में स्मैक का इंजेक्शन लगा रहे हैं। इंजेक्शन से हो सकती है मौतनसों में स्मैक से बना इंजेक्शन लगाना स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। इससे मौत भी हो सकती है। दरअसल, जो युवा स्मैक का नशा करते हैं वो नशे की हालत में ही कई बार अपनी नसों में स्मैक से भरा इंजेक्शन लगाते हैं। ऐसे में यदि इंजेक्शन में जरा भी हवा रह जाए और उसे नस में लगा दिया जाए तो सम्बिन्धत व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। वहीं, बार-बार इंजेक्शन लगाने से शरीर में स्मैक की अधिक जाने से भी जान जा सकती है।