बारिश का असर हुआ कम, दीपावली बाद फिर उछलने लगा एक्यूआई
अलवरPublished: Nov 15, 2023 01:51:29 am
बारिश से अलवर जिले की हवा में प्रदूषण का स्तर हो गया था कम


बारिश का असर हुआ कम, दीपावली बाद फिर उछलने लगा एक्यूआई
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एवं अलवर जिल में हवा फिर जहरीली होने लगी है। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से हवा में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई थी। लेकिन दीपावली पर प्रदूषण का स्तर फिर बढऩे लगा है। मंगलवार को अलवर का एक्यूआई 215 और भिवाड़ी का 373 पर पहुंच गया। मंगलवार को भिवाड़ी और अलवर के एक्यूआई का अंतर 158 रहा है।
दीपावली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध था, लेकिन लोगों ने आतिशबाजी की। इससे हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा। वैसे एनसीआर व अलवर में ग्रीन पटाखे चलाने के लिए दो घंटे की अवधि निर्धारित की गई थी। लेकिन अलवर में ग्रीन पटाखे ज्यादा उपलब्ध होने तथा चोरी छिपे आतिशबाजी की बिक्री होने से अन्य पटाखे चलाए।