scriptराजस्थान के इस सरकारी स्कूल में फर्राटे से अंग्रेजी बोलने वाले को ही बनाया जाएगा हेडमास्टर, इस आधार पर दी जाएगी नियुक्ति | English Medium Government School In Alwar Rajasthan | Patrika News

राजस्थान के इस सरकारी स्कूल में फर्राटे से अंग्रेजी बोलने वाले को ही बनाया जाएगा हेडमास्टर, इस आधार पर दी जाएगी नियुक्ति

locationअलवरPublished: Jun 18, 2019 04:15:03 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

English Medium Government School

English Medium Government School In Alwar Rajasthan

राजस्थान के इस सरकारी स्कूल में फर्राटे से अंग्रेजी बोलने वाले को ही बनाया जाएगा हेडमास्टर, इस आधार पर दी जाएगी नियुक्ति

अलवर. अलवर जिला मुख्यालय पर बनने वाले अंग्रेजी माध्यम के सरकारी विद्यालय में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले हैडमास्टरजी और मास्टरजी लगाए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय पूरे स्टाफ का नए सिरे से साक्षात्कार लेगा जिसके आधार पर उसकी नियुक्ति की जाएगी। अलवर जिला मुख्यालय पर नयाबास माध्यमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित किया है। इसके लिए इन विद्यालयों के पूरे स्टाफ को बदला जाएगा। इनमें प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल-2 व 1, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, प्रयेागशाला सहायक, कम्प्यूटर शिक्षक और वरिष्ठ सहायक को साक्षात्कार के आधार पर लिया जाएगा।
इन विद्यालयों में स्टाफ पूरी तरह अंग्रेजी में दक्ष रखा जाएगा जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय में सभी 6 विषयों के वरिष्ठ अध्यापक सहित शारीरिक शिक्षक व संगीत शिक्षक भी होंगे। राजकीय माध्यमिक विद्यालय नयाबास का नाम बदलकर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नयाबास हो गया है। इस स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। इस स्कूल में वर्तमान सत्र में कक्षा 1 से 8 वीं तक अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं संचालित होंगी जबकि 9 वीं तथा कक्षा 10 वीं पहले की तरह हिन्दी माध्यम से ही चलेगी। प्रवेश प्रक्रिया आरटीई के नियमों के अनुसार कक्षा 1 से 5 वीं तक 30 विद्यार्थी तथा कक्षा 6 से 8 तक कक्षा में प्रवेश दिए जा सकेंगे। वर्तमान में यहां अध्ययनरत्त विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूल में अध्ययन के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन 27 जून तक जमा कराए जा सकेंगे।
यदि कोई विद्यार्थी कक्षा 8 वीं तक अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन नहीं करना चाहता है तो उसे अन्य हिन्दी माध्यम वाले स्कूलों में स्थानान्तरित किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला मुख्यालय पर एक-एक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले जाएंगे। इन विद्यालयों में स्टाफ सहित सभी प्रकार की मानवीय व भौतिक संसाधन होंगे। इन विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इनके भवन को नया स्वरूप दिया जाएगा और सरकारी स्तर पर अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलने का एक नया प्रयोग होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो