scriptEverything is easy here, that's why the name is Zilla Parishad | यहां हर काम आसान, तभी तो जिला परिषद है नाम | Patrika News

यहां हर काम आसान, तभी तो जिला परिषद है नाम

locationअलवरPublished: Aug 07, 2023 11:14:24 am

Submitted by:

susheel kumar

अलवर. जिला परिषद में फर्जी नियुक्तियों के मामले लगातार खुलते जा रहे हैं। अब जो मामला सामने आया है उसमें एक ऐसी महिला को लिपिक बनाया गया जिसे परिषद ने हाईकोर्ट में अपात्र बताया। अपात्र बताने वाले आदेश के एक माह बाद ही उसे नौकरी दे दी गई। ये प्रकरण सरकार के पास पहुंचा है। कहा गया है कि पात्रों का हक मारकर नौकरी दी गई। दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो।

यहां हर काम आसान, तभी तो जिला परिषद है नाम
यहां हर काम आसान, तभी तो जिला परिषद है नाम

जिला परिषद का कमाल, हाईकोर्ट में जिसे बताया अपात्र उसी महिला को एक माह बाद बना दिया क्लर्क


- महिला ने ओबीसी विधवा कोटे से भरा था आवेदन, उसी कोटे से नियुक्ति दिया जाना दिखाया लेकिन दूसरे पत्र में सामान्य श्रेणी से नौकरी देना दर्शाया
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.