अलवरPublished: Aug 07, 2023 11:14:24 am
susheel kumar
अलवर. जिला परिषद में फर्जी नियुक्तियों के मामले लगातार खुलते जा रहे हैं। अब जो मामला सामने आया है उसमें एक ऐसी महिला को लिपिक बनाया गया जिसे परिषद ने हाईकोर्ट में अपात्र बताया। अपात्र बताने वाले आदेश के एक माह बाद ही उसे नौकरी दे दी गई। ये प्रकरण सरकार के पास पहुंचा है। कहा गया है कि पात्रों का हक मारकर नौकरी दी गई। दोषी अफसरों पर कार्रवाई हो।