script

चलती कार मे लगी आग, जल गए ग्राम पंचायत के अहम कागजात

locationअलवरPublished: Apr 29, 2017 11:32:00 am

Submitted by:

Rakesh gotam

क्षेत्र के हरपालू गांव के पास शॉर्ट सर्किट से एक जीप मे अचानक आग लग गई। जीप जलकर राख हो गई। कार मे सवार चालक व एक अन्य युवक ने जीप के शीशे तोड़कर और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

burn kar sadulpur

क्षेत्र के हरपालू गांव के पास शॉर्ट सर्किट से एक जीप मे अचानक आग लग गई। जीप जलकर राख हो गई। कार मे सवार चालक व एक अन्य युवक ने जीप के शीशे तोड़कर और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार कालरी ग्राम पंचायत के सरपंच अजीत पूनिया के भतीजे रवीन्द्र व नवीन कार में सादुलपुर से शाम पांच बजे अपने गांव कालरी जा रहे थे। गांव रड़वा और हरपालू गांव के बीच जीप में एसी में शॉट सर्किट से आग लग गई। चालक व एक अन्य युवक जीप का शीशा तोड़ कर बाहर निकले।
घटना के बाद सादुलपुर पिलानी मार्ग पर एक घंटे तक जाम लग गया। सूचना पर सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली। सरपंच अजीत पूनिया ने बताया कि जीप में आग लगने से पंचायत के आवश्यक कागजात भी जल गए।

ट्रेंडिंग वीडियो