scriptफलाहारी बाबा के वकील ने अब इस जिले की पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, इस वजह से अधूरी रही बहस | Falahari Baba's Advocate Put Allegation On Bilasur Police | Patrika News

फलाहारी बाबा के वकील ने अब इस जिले की पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, इस वजह से अधूरी रही बहस

locationअलवरPublished: Sep 19, 2018 10:33:24 am

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Falahari Baba's Advocate Put Allegation On Bilasur Police

फलाहारी बाबा के वकील ने अब इस जिले की पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, इस वजह से अधूरी रही बहस

शहर के काला कुआं स्थित मधुसूदन आश्रम के फलाहारी पर एक युवती के यौन शोषण के आरोप के मामले की सुनवाई के तहत मंगलवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में बहस पूरी नहीं हो सकी। जिसके कारण बुधवार को भी कोर्ट में बहस होगी। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम एक राजेन्द्र शर्मा के सामने मंगलवार को बचाव पक्ष के वकील अशोक कुमार शर्मा ने सुबह 11 बजे बहस शुरू की। जिन्होंने दोपहर भोजनावकाश खत्म होने के एक घण्टे बाद तक बिन्दुवार अपना पक्ष रखा। इस चर्चित मामले में मंगलवार को बहस पूरी नहीं होने के कारण बुधवार को पुन: बहस होगी।
एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा ने पक्ष रखते हुए कहा कि मुख्य रूप से पीडि़ता के साथ सात अगस्त 2017 को सायं करीब साढ़े सात बजे यौन शोषण किए जने का आरोप बिलासपुर थाना में 11 सितम्बर 2017 को दर्ज कराया। इसमें हुई देरी के बारे में विशेष कारण अपनी रिपोर्ट में अंकित नहीं करना बतलाया।
वहीं बिलासपुर पुलिस पर ही सवालिया निशान लगाया कि पुलिस को प्राथमिकी दर्ज किए किए जाने के बाद तुरंत अलवर पुलिस को उक्त प्राथमिकी को भेजना चाहिए। लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी को अलवर नहीं भेज कर पीडि़ता के बयान के अलावा उसके माता पिता के बयान भी कराए। पीडि़ता का मेडिकल भी वहीं कराया। प्राथमिकी को 20 सितम्बर 2017 को अलवर पुलिस को भेजा। अरावली पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद भी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर न्यायालय के मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया। जबकि प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घण्टे के अन्दर अदालत को भेजना चाहिए था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पत्रावली पर नहीं लिया और अनुसंधान में अनेक कमियां होना जाहिर करते हुए मंगलवार को अपना पक्ष रखा। इस प्रकरण में बुधवार को भी बहस होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो