script

अपने खेत में ट्रैक्टर पर बैठकर जुताई कर रहा था किसान, अचानक बिगड़ा बैलेंस, चंद पलों में हुई दर्दनाक मौत

locationअलवरPublished: Oct 21, 2019 09:25:24 am

Farmer Death While Farming : खेती कर रहे किसान का बैलेंस बिगड़ गया और वो ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
 

Farmer Died Accidentally While Farming In His Field In Alwar

अपने खेत में ट्रैक्टर पर बैठकर जुताई कर रहा था किसान, अचानक बिगड़ा बैलेंस, चंद पलों में हुई दर्दनाक मौत

अलवर. अलवर जिले के एमआईए थाना इलाके ढाढोली गांव में शनिवार देर रात ट्रैक्टर से गिरकर चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के सम्बन्ध में फिलहाल प्रकरण दर्ज नहीं कराया गया है।
एमआईए थानाधिकारी शिवराम गुर्जर ने बताया कि ढाढोली निवासी श्योदान (34) पुत्र साहब खां शनिवार रात करीब एक बजे अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव की नई बस्ती स्थित ग्रेवल रोड पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे चालक श्योदान उछलकर गिर गया। हादसे में श्योदान का पैर गियर लीवर में अटका रह गया और शरीर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद रात करीब दो बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक खेती करता था। उसके दो पुत्र और दो पुत्री हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो