scriptराजस्थान में ठंड से किसान की मौत, ग्रामीणों ने सरकार पर जड़ा ये आरोप | Farmer died of Rajasthan Cold Rajasthan Government Blamed for death | Patrika News
अलवर

राजस्थान में ठंड से किसान की मौत, ग्रामीणों ने सरकार पर जड़ा ये आरोप

राजस्थान में अलवर के बाम्बोली गांव में किसान की देर रात खेत में ङ्क्षसंचाई करने के दौरान मौत हो गई।

अलवरDec 14, 2017 / 11:55 am

Santosh Trivedi

farmer death
अलवर। राजस्थान में अलवर के बाम्बोली गांव में किसान की देर रात खेत में ङ्क्षसंचाई करने के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय जाट देर रात खेतों में गेहूं की फसल को पानी दे रहा था। इस दौरान संभवतया वह सर्दी के प्रकोप से अचेत हो गया, जिसे अचेतावस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि समय पर बिजली नहीं मिलने से किसानों को इस मौसम में भी देर रात को खेतों में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को मृतक के परिवार को मुआवजा देना चाहिए। सरपंच वीर ङ्क्षसह ने बताया है कि विद्युत विभाग को पूर्व में भी इस समस्या से अवगत करा दिया गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
माउंट आबू में पारा 1 डिग्री, मारवाड़-शेखावाटी ठिठुरे
शेखावाटी और मारवाड़ अंचल के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को मौसम साफ रहने के साथ तेज सर्दी रही। अधिकांश स्थानों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। लोगों को ऊनी कपड़े पहनने पड़े। माउंट आबू में पारा 1डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहां पेड़-पौधों की पत्तियों पर ओस जम गई। मौसम विभाग ने सुबह कोहरा छाए रहने के साथ आसमान दिन भर साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।सूर्यनगरी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 9.4 डिग्री मापा गया।
सुबह-सुबह तेज सर्दी थी। सर्दी से बचाव के लिए शहर के बाशिंदों को स्वेटर, कम्बल और जैकेट पहनने पड़े। आसमान साफ रहने से जल्द ही तेज धूप निकल आई। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने गुनगुनी धूप का सेवन किया। दोपहर के समय धूप में चुभन अधिक होने से तपिश महसूस हो रही थी। जबकि छाया में सर्दी का एहसास हो रहा था। जिले के ग्रामीण हिस्सों में सर्दी तेज रही। खुले और हरियाली वाले इलाकों में सर्दी का एहसास काफी अधिक हो रहा था।जैसलमेर और बाड़मेर सहित सरहदी इलाकों में भी जाड़ा तेज रहा। जैसलमेर ? में रात का तापमान 9.4 और बाड़मेर में 9.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। चूरू में न्यूनतम तापमान 5.5 और सीकर में 6.5 डिग्री मापा गया।
शेखावाटी में छूटी धूजणी-
मावठ के बाद शेखावाटी अंचल में हाड़ कंपकपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार रात को गलन बढऩे से बुधवार सुबह बादलवाही, धुंध और हवा की जुगलबंदी ने सितम ढहाया। कड़ाके की सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। न्यूनतम पारे में करीब पांच डिग्री की गिरावट होने से लोगों के हाथ-पैर सुन्न हो गए। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली। धुंध के कारण सुबह वातावरण में नमी की मात्रा 92 फीसदी रही।
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 5.2 व अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को न्यूनतम तापमान में 6.9 डिग्री की गिरावट हुई। हवाओं में नमी होने के कारण लोगों को चुभन भरी सर्दी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया। कोहरे की चादर और ओस ने बीती रात से ही अंचल को पूरी तरह ढंक लिया। सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा।
फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर

Hindi News / Alwar / राजस्थान में ठंड से किसान की मौत, ग्रामीणों ने सरकार पर जड़ा ये आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो