scriptFault in electrical underground cables | पढ़े यह न्यूज ... ढूंढ़ते रहे बिजली निगम के अभियंता फाल्ट, उपभोक्ताओं ने अंधेरे में गुजारी रात | Patrika News

पढ़े यह न्यूज ... ढूंढ़ते रहे बिजली निगम के अभियंता फाल्ट, उपभोक्ताओं ने अंधेरे में गुजारी रात

locationअलवरPublished: May 25, 2023 04:32:10 pm

Submitted by:

Ramkaran Katariya

विद्युत वितरण निगम की ओर से बिजली लाइनों की मरम्मत व रख-रखाव को लेकर भले ही लाख दावे किए जाए, लेकिन हकीकत जब तेज हवा चलती है तो सामने आ ही जाती है। इस दौरान खंभों पर खींची गई लाइनों व भूमिगत केबिलों में फाल्ट आना एक बानगी है। ऐसा ही मामला अलवर जिले के बानसूर कस्बे में बीती रात सामने आया। ...पढ़े यह न्यूज।

विद्युत भूमिगत केबिलों में फाल्ट
विद्युत भूमिगत केबिलों में फाल्ट
बानसूर (अलवर). विद्युत निगम की भूमिगत लाइन में फाल्ट आने से कस्बे के नारायणपुर रोड के कई मोहल्लों और कॉलोनियों की विद्युत सप्लाई पूरी रात बंद रही। जिससे कस्बेवासियों ने अंधेरे में रात गुजारी। बिजली नहीं होने से गुरुवार सुबह की पेयजल सप्लाई भी बाधित होने से लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.