बदमाशों ने होटल पर फायरिंग की, 50 लाख की रंगदारी मांगी
अलवरPublished: Oct 29, 2023 12:29:34 pm
- कार में सवार होकर आए दो बदमाश, पहले फायरिंग की फिर गार्ड को रंगदारी की पर्ची थमा फरार हुए


बदमाशों ने होटल पर फायरिंग की, 50 लाख की रंगदारी मांगी
अलवर. अलवर-दिल्ली हाइवे पर टेल्को चौराहा के समीप िस्थत एक होटल पर शनिवार रात कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने फायरिंग की और गार्ड को 50 लाख रुपए की रंगदारी की पर्ची थमा गए। फायरिंग से होटल के शीशे का दरवाजा टूट गया। वहीं, वहां मौजूद लोगाें में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी कराई गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।