अलवर

राजस्थान का रण : नामांकन के पहले दिन नहीं दिखा उत्साह, जिले में केवल इन्होंने दाखिल किना नामांकन

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरNov 13, 2018 / 09:10 am

Hiren Joshi

राजस्थान का रण : नामांकन के पहले दिन नहीं दिखा उत्साह, जिले में केवल इन्होंने दाखिल किना नामांकन

अलवर. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सोमवार से प्रत्याशियों की ओर से नामांकन भरने का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन अलवर जिले में तिजारा विधानसभा क्षेत्र में एक नामांकन दाखिल किया गया। प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण ज्यादातर रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नाम निर्देशन -पत्र प्रस्तुत करने के प्रथम दिन तिजारा विधानसभा क्षेत्र से रामवीर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। शेष विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कार्य दिवसों में प्रात:11 से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग ऑफि सर के समक्ष नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 19 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक रहेगी।बड़े दलों के प्रत्याशी घोषित नहीं होने से
चुनावी माहौल फीका

विधानसभा चुनाव के लिए प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा की ओर से जिले की ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, इस कारण अभी नामांकन भरने की प्रक्रिया में तेजी नहीं आ सकी है। यही कारण है कि जिले में कहीं भी प्रत्याशियों के जुलूस व सभा आदि दिखाई नहीं पड़ रही है। नामांकन दाखिल करने के पहले दिन अलवर कलक्ट्रेट परिसर स्थित एसीएम व एसडीएम कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि दोनों ही कार्यालयों में रिटर्निंग ऑफिसर निर्धारित समय में नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए मौजूद रहे, लेकिन तिजारा को छोडकऱ कहीं भी कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा। अभी तक भाजपा ने जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने भी अभी नामांकन की तिथि तय नहीं की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.