अलवरPublished: Feb 28, 2023 01:13:47 am
Ramkaran Katariya
आपसी कहासुनी को लेकर बड़ौदामेव में पांच युवकों ने अपने ही एक साथी को रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मौत की नींद में सुला दिया।
अलवर. आपसी कहासुनी को लेकर बड़ौदामेव में पांच युवकों ने अपने ही एक साथी को रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मौत की नींद में सुला दिया। हत्यारे मृतक के शव को लेकर उसके घर पहुंच दरवाजा खटखटाया और उसकी मां को आवाज देकर कहा कि आंटी हमने तेरे बेटे को मौत के मुंह में सुला दिया है, इसे जगा ले। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने मामला दर्ज कराया है।