scriptगणतंत्र दिवस पर स्कूल में फहराया उल्टा ध्वज | Flag hoisted in school on Republic Day | Patrika News

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में फहराया उल्टा ध्वज

locationअलवरPublished: Jan 28, 2020 02:49:31 am

Submitted by:

Pradeep

थोंसड़ा विद्यालय का मामला

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में फहराया उल्टा ध्वज

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में फहराया उल्टा ध्वज

अलवर. राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थोंसड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह पर उल्टा ध्वज फहराए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद उल्टा ध्वज फहराए जाने का पता चलने के बाद उसे सही करा दिया गया। उल्टा ध्वज फहराए जाने का मामला ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेम कुमार का कहना है कि थोंसड़ा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी को भूलवश एक अध्यापक ने ध्वज को उल्टा लगा दिया था।
मुझे जैसे ही पता चला तो दो मिनट बाद ही उसे सीधा करवा दिया था। उपखण्ड अधिकारी केशव कुमार मीना का कहना है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय थोंसड़ा में उल्टा ध्वज फहराए जाने की मुझे अभी इसकी सूचना आपके माध्यम से प्राप्त हुई है तहसीलदार को भेजकर जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर, सीबीईओ रामेश्वर दयाल मीना का कहना है कि अभी तक पुख्ता सूचना तो मिली नही ऐसी बात हुई है तो उसकी जांच करवाएंगे। आगे की नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो