scriptFluoride, TDS and nitrate content increased in water in Alwar | जिले में पीने को नहीं मिल रहा शुद्ध जल, कैसे रहेगा शरीर स्वस्थ ‘कल’ | Patrika News

जिले में पीने को नहीं मिल रहा शुद्ध जल, कैसे रहेगा शरीर स्वस्थ ‘कल’

locationअलवरPublished: Jul 05, 2023 12:05:57 pm

Submitted by:

Sujeet Kumar

अलवर. जिले में पानी की गुणवत्ता खराब हो चुकी है। पानी में फ्लोराइड, नाइट्रेट और टीडीएस की मात्रा लगातार बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रही है।

जिले में पीने को नहीं मिल रहा शुद्ध जल, कैसे रहेगा शरीर स्वस्थ ‘कल’
जिले में पीने को नहीं मिल रहा शुद्ध जल, कैसे रहेगा शरीर स्वस्थ ‘कल’

फ्लोराइड, नाइट्रेट और टीडीएस की मात्रा मिल रही काफी अधिक
प्रयोगशाला में लिए जा रहे नमूने, विभाग की कार्रवाई नहीं बढ़ पा रही इससे आगे

अलवर. जिले में पानी की गुणवत्ता खराब हो चुकी है। पानी में फ्लोराइड, नाइट्रेट और टीडीएस की मात्रा लगातार बढ़ रही है, जो स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो रही है। जलदाय विभाग पानी की गुणवत्ता जांच तो कर रहा है, लेकिन उसमें सुधार के लिए प्रयास नहीं कर रहा। यदि अलवर में सतही जल योजना ले आई जाए तो पानी की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है और लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नसीब हो सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.