scriptForest Department found land in Rund, increased the area by 20 thousan | वन विभाग ने रूंद में ढूंढ निकाली भूमि, 20 हजार हैक्टयेर दायरा बढ़ा | Patrika News

वन विभाग ने रूंद में ढूंढ निकाली भूमि, 20 हजार हैक्टयेर दायरा बढ़ा

locationअलवरPublished: Jun 06, 2023 01:46:48 am

Submitted by:

Pradeep

वन विभाग की कई स्थानों पर पड़ी जमीन का सर्वे नहीं हुआ है। अगर सर्वे हो जाए तो हजारों हैक्टेयर भूमि वन विभाग के कब्जे में आ जाए। अभी विभाग की जमीन पर लोग कब्जा जमाए बैठे हैं।

वन विभाग ने रूंद में ढूंढ निकाली भूमि, 20 हजार हैक्टयेर दायरा बढ़ा
वन विभाग ने रूंद में ढूंढ निकाली भूमि, 20 हजार हैक्टयेर दायरा बढ़ा
सर्वे में मिली जमीन रेकार्ड में की दर्ज
अलवर. जिले में वन विभाग की जमीन कम नहीं है, लेकिन सर्वे व रेकार्ड में नहीं होने से व्यर्थ पड़ी है। खाली जमीन देख कई जगह लोगों ने ऐसी जमीन पर अवैध कब्जे भी कर लिए। ऐसी ही 20 हजार हैक्टेयर जमीन वन विभाग ने पिछले कुछ समय में ढूंढ निकाली है। जिले में अनेक स्थानों पर रूंद, पहाड़ी, नदी व तालाब के पास खाली जमीन दिखाई देती है, इनमें ज्यादातर सरकारी या वन विभाग की है।
अलवर जिले में 21.29 फीसदी वन क्षेत्र
अलवर जिले के कुल भूभाग के 21.29 फीसदी जमीन पर वन क्षेत्र है। जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल 8,380 वर्ग किलोमीटर है, इसमें 1784.14 किलोमीटर वन क्षेत्र है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.