scriptfound silver in hand forest deparment | सालों से पड़ी थी रूंद में, खोजा तो हाथ लगी चांदी | Patrika News

सालों से पड़ी थी रूंद में, खोजा तो हाथ लगी चांदी

locationअलवरPublished: Jun 05, 2023 11:11:24 pm

Submitted by:

Prem Pathak

वन विभाग की रूंद में पड़ी 20 हजार हैक्टेयर जमीन वन विभाग ने ढूंढ निकाली। सालों तक इतनी बड़ी जमीन का वन विभाग को पता ही नहीं था। पिछले साल वन विभाग ने जिले में व्यर्थ पड़ी जमीन का सवे कराया तो पता चला कि 20 हजार हैक्टेयर भूमि रूंद में व्यर्थ पड़ी है। जानिए वन विभाग के हाथ आखिर कैसे लगी चांदी....

सालों से पड़ी थी रूंद में, खोजा तो हाथ लगी चांदी
अलवर में बाला किला वन क्षेत्र
अलवर. जिले में वन विभाग की जमीन कम नहीं है, लेकिन सर्वे व रेकार्ड में नहीं होने से व्यर्थ पड़ी है। खाली जमीन देख कई जगह लोगों ने ऐसी जमीन पर अवैध कब्जे भी कर लिए। ऐसी ही 20 हजार हैक्टेयर जमीन वन विभाग ने पिछले कुछ समय में ढूंढ निकाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.