अलवरPublished: Jun 05, 2023 11:11:24 pm
Prem Pathak
वन विभाग की रूंद में पड़ी 20 हजार हैक्टेयर जमीन वन विभाग ने ढूंढ निकाली। सालों तक इतनी बड़ी जमीन का वन विभाग को पता ही नहीं था। पिछले साल वन विभाग ने जिले में व्यर्थ पड़ी जमीन का सवे कराया तो पता चला कि 20 हजार हैक्टेयर भूमि रूंद में व्यर्थ पड़ी है। जानिए वन विभाग के हाथ आखिर कैसे लगी चांदी....