अलवर

अलवर के अविनाश ने देश में रोशन किया राजस्थान का नाम, इस परीक्षा में एक हजार में से एक हजार अंक प्राप्त कर पाया यह स्थान

अलवर के अविनाश ने गेट परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की है।

अलवरMar 18, 2019 / 06:40 pm

Hiren Joshi

अलवर के अविनाश ने देश में रोशन किया राजस्थान का नाम, इस परीक्षा में एक हजार में से एक हजार अंक प्राप्त कर पाया यह स्थान

अलवर शहर निवासी अविनाश जैन ने जिले का नाम रोशन किया है। शहर के मूंगस्का स्थित जनता कॉलोनी निवासी अविनाश जैन ने गेट 2019 सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की है। अविनाश ने गेट परीक्षा में 1 हजार में से 1 हजार अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता अनंत कुमार जैन रामगढ़ तहसील में सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। अविनाश ने खैरथल के नवोदय विद्यालय में स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। अविनाश ने आइआइटी रुडक़ी से बी.टैक की है। अविनाश अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी को देते हैं। अविनाश का कहना है कि उनके दादा-दादी ने ही इसकी प्रेरणा दी है। अविनाश ने बताया कि वे इंजीनियरिंग सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। उनका लक्ष्य पब्लिक सेक्टर में इंजीनियरिंग सर्विस है। अविनाश का कहना है कि जीवन में हम कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए इमानदारी व लगन से कार्य व बड़ों का आर्शीवाद जरुरी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.