scriptGeneral Reservation : सामान्य वर्ग के युवाओं को आय व संपत्ति प्रमाण-पत्र बनवाने में आ रही परेशानी, अधिकारी नहीं दे रहे जवाब | General Reservation : General Caste Reservation Certificate | Patrika News

General Reservation : सामान्य वर्ग के युवाओं को आय व संपत्ति प्रमाण-पत्र बनवाने में आ रही परेशानी, अधिकारी नहीं दे रहे जवाब

locationअलवरPublished: Apr 29, 2019 03:41:45 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

सामान्य वर्ग के आरक्षण का लाभ लेने के लिए परेशानी हो रही है।

General Reservation : General Caste Reservation Certificate

General Reservation : सामान्य वर्ग के युवाओं को आय व संपत्ति प्रमाण-पत्र बनवाने में आ रही परेशानी, अधिकारी नहीं दे रहे जवाब

अलवर. आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को आय व सम्पत्ति प्रमाण-पत्र बनवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। युवा एक कार्यालय से दूसरे कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इनके ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र नहीं बन पा रहे। पूर्व में इन सर्टिफिकेट में कमी होने के कारण सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया था, इसके बाद एसडीएम ने प्रमाण-पत्र जारी करने के आदेश दिए थे।
प्रमाण-पत्र में पंचायत समिति के विकास अधिकारी की मोहर लगती है, इस मामले में विकास अधिकारी का कहना है कि सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग की ओर से जारी पत्र में उन्हें निर्देश नहीं मिल पाए हैं। उपखंड अधिकारी इस समय चुनाव में व्यस्त हैं, इस वजह से युवाओं को संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।
यह कहते हंैं युवा

मुंडावर निवासी दिनेश का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक तय नहीं हो पा रहा कि किस अधिकारी की मोहर लगवानी है। इसी प्रकार युवा जतेन्द्र कौशिक का कहना है कि वे इस संदर्भ में जिला कलक्टर से मिले हंै, उन्होंने सीओ को निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
यह कहते हैं संबंधित अधिकारी

ईडब्ल्यूएस प्रमाण-पत्र के संदर्भ में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से जारी पत्र में निर्देश नहीं थे।
राकेश कुमार वर्मा, विकास अधिकारी मुंडावर

अभी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त हैं, युवाओं से मिलकर उनकी समस्या सुनी जाएगी और इस मामले को दिखवाकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे।
योगेश डागुर, एसडीएम, मुण्डावर
सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
विनय कुमार, सीईओ, जिला परिषद, अलवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो