script

हमारी रिकार्डिंग करवा रहे, अपराधी पकड़े नहीं जा रहे

locationअलवरPublished: Jan 28, 2022 02:30:21 am

एसएचओ ने कहा घटना हो गई तो हो गई ,शहर विधायक ने लगाई डांट

हमारी रिकार्डिंग करवा रहे, अपराधी पकड़े नहीं जा रहे

हमारी रिकार्डिंग करवा रहे, अपराधी पकड़े नहीं जा रहे

अलवर. अलवर शहर विधायक अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव नंदगांव पहुंचे। यहां वे परिजनों से एक बालिका के गायब होने की जानकारी लेने गए तो एसएचओ की बात से उखड़ गए और उसे डांट लगादी।
शहर विधायक जब यहां एक बालिका के परिजनों से बात कर रहे थे तो दो पुलिस वाले रिकार्डिंग कर रहे थे। इसी समय मालाखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी यहां पहुंचे। शहर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि पुलिस हमारी रिकार्डिंग करवा रही है और अपराधियों का पता लगाने के लिए कुछ नहीं कर रही है। गांव की बेटी के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई। इस पर एसएचओ बोला कि घटना हो गई तो हो गई, हम प्रयास कर रहे हैं। यह सुनते ही शहर विधायक ने एसएचओ को तेज डांट लगाई और बोले कि देश की इतनी बड़ी घटना के बाद कह रहे हो कि हो गई तो हो गई। राज तो बदलता रहता है याद रखना। तुम्हारा यह क्या तरीका है।
इनके साथ पंडित जले सिंह, वरिष्ठ भाजपा के नेता जितेंद्र सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा ,हितेंद्र प्रधान थे। बाद में शहर विधायक ने बताया कि बच्ची के परिजनों को शाम को फोन आया कि बच्ची अलवर से बाहर सकुशल मिल गई है जिसे लेने गए हैं।
इनके साथ पंडित जले सिंह, वरिष्ठ भाजपा के नेता जितेंद्र सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा ,हितेंद्र प्रधान थे। बाद में शहर विधायक ने बताया कि बच्ची के परिजनों को शाम को फोन आया कि बच्ची अलवर से बाहर सकुशल मिल गई है जिसे लेने गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो