scriptGirls beat in class 12th art class | 12वीं के कला वर्ग में बेटियों ने मारी बाजी | Patrika News

12वीं के कला वर्ग में बेटियों ने मारी बाजी

locationअलवरPublished: May 26, 2023 09:31:16 pm

Submitted by:

jitendra kumar

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से गुरुवार को कक्षा 12 वीं कला वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया गया। अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 92.90 रहा। परिणाम में बालिकाओं ने बाजी मारी, इस बार छात्राओं का परीक्षा परिणाम 95.15 तथा छात्रों का 90.15 प्रतिशत रहा। राजस्थान शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 वीं कला वर्ग में अलवर जिले में 38283 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 37442 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 34782 पास हुए। जिले का परीक्षा परिणाम 92.90 प्रतिशत रहा।

12वीं के कला वर्ग में बेटियों ने मारी बाजी
12वीं के कला वर्ग में बेटियों ने मारी बाजी
बालिकाओं का 95.15 व छात्रों का 90.67% रहा, 7733 छात्र व 11597 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से गुरुवार को कक्षा 12 वीं कला वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया गया। अलवर जिले का परीक्षा परिणाम 92.90 रहा। परिणाम में बालिकाओं ने बाजी मारी, इस बार छात्राओं का परीक्षा परिणाम 95.15 तथा छात्रों का 90.15 प्रतिशत रहा। राजस्थान शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 वीं कला वर्ग में अलवर जिले में 38283 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 37442 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 34782 पास हुए। जिले का परीक्षा परिणाम 92.90 प्रतिशत रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.