अलवरPublished: May 25, 2023 05:56:49 pm
Kamlesh Sharma
जिले के लिए खास सौगात पनियाला- बडौदामेव नेशनल हाइवे निर्माण की राह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने मुआवजा राशि जारी कर आसान कर दी है।
अलवर। जिले के लिए खास सौगात पनियाला- बडौदामेव नेशनल हाइवे निर्माण की राह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने मुआवजा राशि जारी कर आसान कर दी है। अब किसानों को दो चरणों में करीब 468 करोड़ से ज्यादा राशि का सीधे बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा।