अलवर. सरकार डेयरी ने आचार-संहिता हटते ही किसानों और पशुपालकों को तोहफा दिया है। डेयरी ने दूध खरीद मूल्य में 50 पैसे फैट की बढ़ोतरी की है। चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने बताया कि दूध की दरों में वृद्धि 11 जून 2024 से लागू होगी।
अब किसानों को 700 प्रति किलो फैट के स्थान पर 750 किलो प्रति फैट एवं पांच रुपए मुयमंत्री संबल योजना का अतिरिक्त दिया जाएगा। इस बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा।