अलवर

गोस्तकरों ने की पुलिस पर फायरिंग, गाड़ी का टायर पंक्चर होने से एक पकड़ा गया

गोस्तकरों ने की पुलिस पर फायरिंग, गाड़ी का टायर पंक्चर होने से एक पकड़ा गया

अलवरJun 18, 2020 / 10:40 pm

Kailash

गोस्तकरों ने की पुलिस पर फायरिंग, गाड़ी का टायर पंक्चर होने से एक पकड़ा गया


चार गोवंश मुक्त कराए
लक्ष्मणगढ़. स्थानीय थाना पुलिस ने गोतस्करी के लिए ले जाई जा रहे गोवंशों से भरी एक मिनी ट्रक को जब्त कर 4 गोवंशों को मुक्त कराए। इस दौरान गोतस्करों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग भी की।
पुलिस थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि क्यूआरटी-2 इंचार्ज एएसआई राजेन्द्र कुमार व पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली कि एक टाटा 407 में गोवंशों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस व क्यूआरटी टीम ने चिमरावली जोहड़ के समीप नाकाबन्दी शुरू की। इस बीच पुलिस को बारा भडकोल की ओर से टाटा 407 तेज गति में आती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने उसे रुकवाने का इशारा किया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और नाकाबंदी को तोड़कर भाग निकला। लेकिन एक किलोमीटर दूरी पर जाते ही गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। जिस पर गाड़ी में बैठे तीन तस्कर गाड़ी से उतर कर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने गोतस्कारों का पीछा किया।
इस दौरान एक तस्कर ने देशी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग कर दी लेकिन गनीमत से गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तस्कर तैयब (28) निवासी उटावड़ पुलिस थाना हथीन जिला पलवल (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। इधर गिरफ्तार आरोपी ने भागने वाले गोतस्करों का नाम इरसाद पुत्र हुरमल, बस्सी पुत्र हिम्मत बताया जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से 315 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस को जब्त कर लिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.