scriptअलवर में सरकारी कार्यालर्यों में हाजिरी कर वापस जा रहे हैं अधिकारी, कुछ ऐसे हैं हाल | GOVERNMENT EMPLOYEES ISN'T WORKING PROPERLY | Patrika News
अलवर

अलवर में सरकारी कार्यालर्यों में हाजिरी कर वापस जा रहे हैं अधिकारी, कुछ ऐसे हैं हाल

अलवर के आवासन मण्डल के कार्यालय में कर्मचारी केवल हाजिरी लगाकर जा रहे हैं।

अलवरApr 07, 2018 / 03:41 pm

Prem Pathak

GOVERNMENT EMPLOYEES ISN'T WORKING PROPERLY
आवासन मण्डल अलवर के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों की मौज हो रही है। कर्मचारी हाजिरी कर कब चले जाते हैं किसी को खबर नहीं रहती। तनख्वाह सरकार की उठा रहे और कार्य दूसरी जगहों पर कर रहे हैं। तभी तो कार्यालय समय में ही कर्मचारी गायब मिलते हैं। वैसे उपस्थिति रजिस्टर में बकायदा उनकी हाजिरी मिलती है। गुरुवार को पौने चार बजे दफ्तर में एनईबी के मकान की जानकारी को लेकर आवासन मण्डल के कार्यालय पहुंचा तो कोई नहीं मिला। जिसकी सूचना पत्रिका कार्यालय में दी। इसेक बाद पत्रिका की टीम ने मौका देखा। दूसरी और आवासन मण्डल की ओर से सालों से कोई नई आवासीय कॉलोनी धरातल पर नहीं आई है। जमीन अवाप्ति तक ठण्डे बस्ते में है। केवल पुराने मकानों बकाया जमा करने व नाम परिवर्तन के काम रहे हैं।
उपस्थिति रजिस्टर में 19 में से 16 उपस्थित दिखाए हुए थे। जबकि मौके पर केवल 5 जने थे। सीट पर तीन कर्मचारी ही थे। रिसेप्शनिस्ट रतीराम के अलावा कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार, सहायककर्मी भरतलाल सीट पर कार्य करते मिले। इसके अलावा हैल्पर सुशील व रामावतार शर्मा भी परिसर में ही थे। इसी कार्यालय में प्रथम मंजिल पर अभियंता शाखा में अधिकतर कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।
शाम चार बजे से पहले ही चले गए

शुक्रवार शाम चार बजे आवासन मण्डल के उपायुक्त कार्यालय में दो लिपिक व तीन सहायककर्मियों के अलावा कोई नहीं था। हालांकि उपस्थिति रजिस्टर में उनकी हाजिरी लगी हुई थी। जब कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी तो अधिकतर आए हैं। इस समय पांच कर्मचारी ही मौजूद हैं।
लेखा व तकनीकी शाखा में लाइट बंद

उपायुक्त कार्यालय में लेखा व तकनीकी शाखा कक्ष में कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिला। कक्ष की लाइट तक बन्द मिली। जबकि रजिस्टर में अधिकतर कर्मचारी मौजूद थे। अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने का कारण कोई नहीं बता पा रहा था।
कुछ देर काम से बाहर गए

शाम चार बजे किसी कार्य के लिए शहर में ही गए थे। साढ़े चार बजे वापस आ गए। मेरे जाने तक कर्मचारी थे। यदि बाद में मनमर्जी से गए हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ईश्वर रंगनानी, उपायुक्त, आवासन मण्डल अलवर

Hindi News / Alwar / अलवर में सरकारी कार्यालर्यों में हाजिरी कर वापस जा रहे हैं अधिकारी, कुछ ऐसे हैं हाल

ट्रेंडिंग वीडियो