गरीबों के हक को डकार गए सरकारी कर्मचारी, अब होगी रिकवरी
सरकारी कर्मचारियों ने नियम विरुद्ध लिए राशन के गेहंू का मामला
एसडीएम ने डीलरों से बैठक में कहा 27 रुपए प्रति किलो वसूला जाएगा
अलवर
Updated: February 23, 2022 12:42:37 am
बहरोड़. कस्बे के कचहरी सभागार में मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल व प्रवर्तन निरीक्षक विजय लाल यादव ने बहरोड़ तहसील के समस्त डीलरों की बैठक आयोजित की।
बैठक में सरकारी कर्मचारियों की रिकवरी को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र के काफी लोग है जो वर्तमान में सरकारी नौकरी में होने के बावजूद भी राशन उठा रहे है और गरीबों के गेहूं को डकार रहे है। जिस पर सभी डीलरों को कहा कि आपके द्वारा राशन लेने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों तक नोटिस पहुंचाना है, जो गरीबों का गेहूं उठा रहे है। यदि नोटिस देने के बाद भी निर्धारित समय अवधि में सरकारी कर्मचारी गेहूं का पैसा जमा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही 2018 में डीलरों के पास जो गेंहू नहीं पहुंचा है। उसको लेकर जल्द की समाधान करने के लिए कहा और साथ ही समस्त राशन डीलरों को आधार शिडिंग व जन आधार शिडिंग करवाने के लिए निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में रामनरेश पटेल, शशि कपूर, रतन लाल शर्मा, अजय बसई, हरिकिशन गोठवाल, ताराचंद गोठवाल, विकास नारेडा, अमीलाल यादव, लालाराम गुर्जर, अशोक कुमार, भगवानी, राममूर्ति, मातादीन गोठवाल, राजबाला खोहरी सहित डीलर उपस्थित रहे।
धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड के नवीनीकरण की मांग
अलवर ञ्च पत्रिका. तिजारा विधायक संदीप यादव ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखकर धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड के नवीनीकरण की मांग की है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-919 हरियाणा के धारूहेड़ा और राजस्थान के भिवाड़ी कस्बे को जोड़ता है, लेकिन यह मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

गरीबों के हक को डकार गए सरकारी कर्मचारी, अब होगी रिकवरी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
