scriptतोरी और टिंडे से सस्ता अंगूर | Grapes cheaper than tomato and tinday | Patrika News

तोरी और टिंडे से सस्ता अंगूर

locationअलवरPublished: Mar 25, 2019 10:01:53 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

अलवर में इन दिनों सब्जियां महंगी और फल सस्ते हो गए हैं। इन दिनों तोरी १०० रुपए , भिंडी ८० रुपए किलो और टिंडे १२० रुपए प्रति किलो हैं जो फलों से महंगे हैं। इस समय सब्जियों से सस्ते फल हो रहे हैं। मंडी में पुरानी सब्जी चलन से बाहर होती जा रही हैं।

Grapes cheaper than tomato and tinday

तोरी और टिंडे से सस्ता अंगूर

अलवर में इन दिनों सब्जियां महंगी और फल सस्ते हो गए हैं। इन दिनों तोरी १०० रुपए , भिंडी ८० रुपए किलो और टिंडे १२० रुपए प्रति किलो हैं जो फलों से महंगे हैं। इस समय सब्जियों से सस्ते फल हो रहे हैं। मंडी में पुरानी सब्जी चलन से बाहर होती जा रही हैं। इनमें गाजर और मटर हैं जो एक सप्ताह बाद आना बंद हो जाएंगे। मंडी में तोरी १०० रुपए, घीया ३० रुपए, गोभी २५ रुपए, गाजर १० रुपए, करेला ७० रुपए, भिंडी ८० रुपए, टमाटर ३० रुपए, मिर्ची ४० रुपए और टिंडे १२० रुपए प्रति किलो हैं। इस समय मंडी में नई सब्जियों का इंतजार हैं जब टिंडे और करेले मौसम के अनुसार आएंगे।
युवा आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सैनी ने बताया कि अंगूर के भाव ५० रुपए, संतरा ५५ रुपए, पपीता १२० रुपए प्रति किलो बिक रहा है। आगामी १० दिनों में खरबूजा और तरबूज आ जाएगा। इस समय आम के भाव १०० रुपए प्रति किलो हैं जो आगामी दिनों में और सस्ते हो जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो