scriptगुर्जर समाज के लोगों ने अलवर-जयपुर हाइवे पर लगाया जाम, आरक्षण की मांग को लेकर बीच सडक़ पर बैठे, हजारों यात्री हुए परेशान | Gurjar Community People Traffic Jam At Alwar Jaipur Highway | Patrika News

गुर्जर समाज के लोगों ने अलवर-जयपुर हाइवे पर लगाया जाम, आरक्षण की मांग को लेकर बीच सडक़ पर बैठे, हजारों यात्री हुए परेशान

locationअलवरPublished: Feb 15, 2019 05:06:01 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

गुर्जर समाज के लागों ने आरक्षण की मांग को लेकर अलवर-जयपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। ऐसे में वहां से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई।

Gurjar Community People Traffic Jam At Alwar Jaipur Highway

गुर्जर समाज के लोगों ने अलवर-जयपुर हाइवे पर लगाया जाम, आरक्षण की मांग को लेकर बीच सडक़ पर बैठे, हजारों यात्री हुए परेशान

राजस्थान में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के तहत अलवर जिले में गुर्जर समाज के लोगों ने नटनी का बारा पर अलवर-जयपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। गुर्जर समाज की ओर से आज नटनी का बारा पर बैठक की गई। बैठक में तीन बजे तक सकारात्मक फैसले के इंतजार किया गया, लेकिन कोई फैसला नहीं आने पर लोग सडक़ पर उतरे और जाम लगा दिया। समाज के युवाओं की ओर से सडक़ों पर पत्थर डाले गए और वे खुद सडक़ पर आ ग। इसके बाद उन्होंने वाहनों को जयपुर की ओर जाने नहीं दिया। इस अवसर पर मालाखेड़ा थानाधिकारी अजय सिंह सहित पुलिस के जवान तैनात हैं। जाम की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। वहीं दूसरी ओर थानागाजी की ओर से भी जयपुर मार्ग बंद कर दिया गया, जिससे जयपुर जाने वाले लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। इस मार्ग से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोग गुजरते हैं, ऐसे में रास्ता बंद होने के कारण वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ा।
जयपुर से अलवर की बस भी जाम के कारण वहीं खड़ी करनी पड़ी, ऐसे में यात्री बस से उतर गए और पैदल की नजदीकी वाहन स्टैण्ड तक पहुंचे। जाम के कारण परेशान हो रहे यात्रियों ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने इनका विधेयक पारित कर दिया तो फिर यह जाम लगाकर जनता को परेशान क्यों कर रहे हैं।प्रशासन और पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जिससे जरूरी काम से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कई बीमार लोग भी इस जाम में फंस गए जिन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो