वायरल वीडियो में पूर्व विधायक आहूजा ने कहा कि वसुंधरा राजे अब राजस्थान का पुन: मुख्यमंत्री बनने की सोच व विचार त्याग दें और वे दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर सरकार या संगठन में प्रतिष्ठा का पद लेने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मैं उनके समर्थकों से भी निवेदन करना चाहता हूं कि वे वसुंधरा राजे को पुन: मुख्यमंत्री को बनाने के बजाय यहां किसी नए नेता को मुख्यमंत्री बनने का मौका दें।
पार्टी में किसी प्रकार का मतभेद व मनभेद न हो और एकजुट होकर अगली बार कांग्रेस की सरकार को उखाड़ को फेंके और भाजपा की सरकार बनाए व किसी नए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का मौका दें। आहूजा ने कहा कि वे यह बात पहले भी 18 अगस्त 2021 को जनसंख्या फाउंडेशन के प्रवास के दौरान कह चुके हैं।
अपने वीडियो में ज्ञानदेव आहूजा ने वसुंधरा राजे को जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं किसी कारणवश 8 मार्च को कोटा संभाग के केशोरायपाटन नहीं पहुँच पाउँगा। उन्होंने कहा कि राजे को आगामी मुख्यमंत्री बनने का मोह त्यागने को लेकर पूर्व में भी 18 अगस्त 2021 को एक कार्यक्रम के दौरान निवेदन कर चुका हूँ। एक बार फिर से निवेदन कर रहा हूँ