script

सावधान! आपके खाते से पैसा उड़ाने का हैकर्स ने खोजा नया तरीका, बिना OTP के भी खातों से इस तरह निकल रहे पैसे

locationअलवरPublished: Jan 27, 2020 03:43:40 pm

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट इस्तेमाल करते हैं तो सर्तक हो जाएं, बिना ओटीपी बताए ही आपके खाते में से पैसे निकल सकते हैं।

Hackers Online Fraud From KYC Of Bank Account

सावधान! आपके खाते से पैसा उड़ाने का हैकर्स ने खोजा नया तरीका, बिना OTP के भी खातों से इस तरह निकल रहे पैसे

अलवर. सावधान…। केवाईसी या फिर पेटीएम अपडेट का झांसा देकर बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी करने वाले अब आधार कार्ड पूछकर मोबाइल का क्लोन तैयार करके ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद मोबाइल हैंग हो जाता है और फिर खुद-ब-खुद ऑपरेट होने लगता है।
बिना ओटीपी के ही खाते से निकल रहा पैसा :

कुछ समय पहले तक ठग बैंककर्मी बन आधार व एटीएम कार्ड आदि नम्बर पूछते थे। ओटीपी पूछकर ऑनलाइन ठगी करते थे। लेकिन अब उन्होंने नया तरीका इजाद कर लिया है। अब बिना ओटीपी नम्बर जाने ही लोगों के खातों से ऑनलाइन रकम उड़ा रहे हैं।
टरका देती है पुलिस

ठगी के शिकार शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचते हैं तो वह यह कहकर टरका देती है कि ऐसी शिकायतें पुलिस के पास रोजाना आ रही है।

ये बरतेें सावधानी
फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट शो (प्रदर्शित) नहीं करें।
यदि फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से रुपए मांगने सम्बन्धी मैसेज आता है तो तुरंत अकाउंट में रुपए ट्रांसफर नहीं करें। सम्बन्धित व्यक्ति से पुष्टि जरुर करें।
यदि फेसबुक अकाउंट हैक हो जाता है तो तुरंत अकाउंट हैक होने की पोस्ट डालें। साथ ही पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।
यदि मोबाइल पर अज्ञात नम्बरों से फोन करने वाला बैंक खाता या पेटीएम अपडेट के लिए आधार कार्ड नम्बर पूछे तो फोन काट दें।
फेसबुक के जरिए भी बिछाते हैं जाल

फेसबुक के जरिए भी लोगों को जाल में फांस रहे हैं। ये हैकर्स किसी भी फेसबुक आईडी को हैक कर फेसबुक मैसेंजर से रिश्तेदार व मित्रों को मैसेज करके अपने खातों में रुपए ट्रांसफर करा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अकेले अलवर जिले में रोजाना 10 से ज्यादा ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।
हर व्यक्ति सतर्क रहे

ऑनलाइन ठगी की रोकथाम के लिए हर व्यक्ति सतर्क रहे। किसी भी व्यक्ति को आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और ओटीपी नम्बर नहीं बताए। मोबाइल पर ऐसे किसी लिंक को क्लिक कर एप डाउनलोड नहीं करें। यदि लिंक क्लिक हो जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
परिस देशमुख, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर।

ट्रेंडिंग वीडियो