scriptसरकारी स्कूल के बाहर गंदगी के ढेर, पढ़ाई हो रही प्रभावित | Heaps of filth outside government school, affected getting studies | Patrika News

सरकारी स्कूल के बाहर गंदगी के ढेर, पढ़ाई हो रही प्रभावित

locationअलवरPublished: Oct 17, 2019 02:27:55 am

Submitted by:

Shyam

आवारा पशुओं का लगा जमावड़ा

सरकारी स्कूल के बाहर गंदगी के ढेर, पढ़ाई हो रही प्रभावित

अलवर. बहरोड़ कस्बे के शिवाजी नगर में स्थित नम्बर चार स्कूल के बाहर एकत्रित गन्दगी व विचरण करते आवारा पशु।


अलवर. बहरोड़ कस्बे में शिवाजी नगर में नम्बर चार स्कूल के बाहर जमा कूड़े,गन्दगी के कारण यहा पर पढऩे वाले बच्चों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है।
व्यवस्था के तहत नगरपालिका कस्बे में से रोजाना सफाईकर्मी साफ सफाई करते हैं ओर वाहनों से कचरे को उठाया जाता है। लेकिन स्कूल के पास पशुओं का गोबर व अन्य गन्दगी फैली रहती है। ऐसे में स्कूल में पढऩे आने वाले बच्चों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल के बाहर जमा गन्दगी व गोबर के बीच बच्चों को पढाई करनी पढ़ रही है। यूं तो राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग बीमारियों की रोकथाम के लिए घरों में सर्वे करवा रहा है। लेकिन स्कूलोंं के पास जमा गन्दगी व गोबर को लेकर चिकित्सा विभाग,नगरपालिका व शिक्षा विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। कहने को तो नगरपालिका कस्बे की साफ सफाई व्यवस्था पर हर महीने लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन उसके बाद भी शिक्षा के मंदिरों कर बाहर लगे यह गन्दगी व गोबर के ढेर बच्चों की सेहत को सुधारने की बजाय उनके शरीर में विभिन्न बीमारियों के लिए घर पैदा कर रही है। स्कूल के बाहर जमा इस गन्दगी में दिन भर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।
स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि नगरपालिका कचरे को नियमित रूप से नहीं उठाये जाने से यहां पर गन्दगी जमा रहती है जो कि बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रही है वहीं पास ही दर्जन भर मांस की दुकान है जिनसे पक्षी मांस का टुकड़ा उठाकर लेकर आ जाते है और स्कूल में डाल देते है। ऐसे में बच्चे स्कूल में पोषाहार के तहत मिलने वाले खाने कई बार
नहीं खाते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो