scriptराजस्थान में यहां बारिश ने मचाई तबाही, टूटे कई पेड़ व विद्युत पोल, फसलों को भी हुआ भारी नुकसान | Heavy Rain And Storm In Bhiwadi Alwar | Patrika News

राजस्थान में यहां बारिश ने मचाई तबाही, टूटे कई पेड़ व विद्युत पोल, फसलों को भी हुआ भारी नुकसान

locationअलवरPublished: Oct 03, 2018 03:29:46 pm

Submitted by:

Hiren Joshi

https://www.patrika.com/alwar-news/

Heavy Rain And Storm In Bhiwadi Alwar

राजस्थान में यहां बारिश ने मचाई तबाही, टूटे कई पेड़ व विद्युत पोल, फसलों को भी हुआ भारी नुकसान

भिवाड़ी. क्षेत्र में मंगलवार शाम तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई तो उसके बाद बूंदाबांदी आती रही। तेज हवा के कारण औद्योगिक नगरी में कई जगह पेड़ और बिजली के कई पोल व तार टूट गए। इससे कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। शहर में सेन्ट्रल मार्केट के समीप एक पुराना पेड़ टूट कर गिर पड़ा। इससे वहां खड़ी दो कार व तीन बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, मॉर्डन स्कूल के पास पेड़ गिरने से यातायात जाम हो गया।
औद्योगिक नगरी में शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक बादल छाए और कुछ देर बाद एकाएक तेज हवा चलने लगी। इसके बाद करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे क्षेत्र के निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। वहीं तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ गिर पड़े। सेन्ट्रल मार्केट के समीप पेड़ के आसपास खड़ी दो कार व तीन बाइक दब कर क्षतिग्रस्त हो गई।
यातायात हुआ जाम

मॉर्डन स्कूल के समीप पेड़ टूटकर सडक़ पर गिर जाने से यातायात जाम हो गया। अलवर बाइपास के टी प्वाइंट पर जलभराव होने से दुपहिया वाहन चालकों को निकलने में काफी दिक्कतें हुईं।
इन क्षेत्रों में बिजली गुल

बिजली के पोल टूटने के कारण घटाल, सूरज सिनेमा के समीप, रीको चौक मुख्य मार्ग, यूआईटी क्षेत्र व भगतसिंह कॉलोनी क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।

तीन लाख रुपए का नुकसान
विद्युत निगम के सहायक अभियंता चन्द्रेश शर्मा ने बताया कि चार टीमें लगाकर टूटे तारों को ठीक करा दिया है। इसके बाद करीब 40 फीसदी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति चालू भी कर दी गई है। विद्युत निगम को करीब तीन लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में टीमें देर रात भी लगी रही।
भीगी बाजरे की फसल, नुकसान का अंदेशा

कोटकासिम. अचानक मौसम पलटने से शाम करीब 5 बजे बादल छा गए ओर देखते ही देखते तेज बरसात का दौर शुरू हो गया। हालांकि बरसात का दौर कुछ देर चलने का बाद थम गया, लेकिन बरसात के कारण किसानों के खेतों में चल रही बाजरे की कटाई का काम रूक गया। खेतों में कटी हुई बाजरे की फसल भीग जाने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गई। स्थानीय काश्तकार देवकरण, कन्हैयालाल, संदीप ने बताया कि इस समय बाजरे की कटाई का काम जोरों पर चल रहा है। बरसात के कारण कटाई के काम में रूकावट आ गई है। खेतों में कटी हुई बाजरे की फसल भीगने से नुकसान होने का अंदेशा है। शाम को आई बरसात के कुछ देर बाद ही मौसम सामान्य हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो