सूचना के बाद भी दिनभर नहीं पहुंचे निगम के कर्मचारी
शाहजहांपुर, हरियाणा सीमा क्षेत्र की कुतीना ग्रामपंचायत के गांव कांकर में शुक्रवार रात अज्ञात वाहन ने देर रात्रि को विद्युत लाइन खम्बे को टक्कर मार देने से विद्युत लाइन ओर खम्बा टूट कर आम रास्ते के बीचों बीच आ गिरा । गनीमत रही कि रातभर खेतों में फसल कढ़ाई व घर लाने के कार्य मे जुटे किसान परिवार का कोई सदस्य चपेट में नही आने से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया । सुबह रास्ते मे पड़ी लाइन व खम्बे को ठीक कराने को लेकर स्थानीय सरपंच रविन्द्र ङ्क्षसह चौहान ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को अवगत करा दिया। परन्तु दिनभर बीत जाने के बावजूद निगम कोई भी कर्मचारी लाइन को ठीक करने व देखने ही नहीं पहुंचा । रास्ते के बीचों बीच गिरे खम्बे व लाइन को भी नहीं हटाये जाने से अवरुद्ध हुए मार्ग से ग्रामीणों को भारी परेशानी हुई।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान धर्मशाला के समीप मुख्य मार्ग मेघवाल बस्ती की बिजली सप्लाई दिनभर बंद रहने से लेकर रात होने तक कोई कर्मचारी तक समस्या का समाधान नहीं करने पहुंचने से ग्रामीणों को गर्मी में बेचैनी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों में राकेश चौहान, जितेंद्र ङ्क्षसह चौहान, अजय पाल, राजकुमार उर्फ राजू ,राजेंद्र मेघवाल, पवन मेघवाल, तेजपाल ङ्क्षसह चौहान ,ललू शर्मा सहित ने सरपंच रङ्क्षवद्र ङ्क्षसह चौहान को समस्या के समाधान की गुहार की। वही निगम की उदासीनता को लेकर कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध रोष जताया।
फोटो, कांकर गांव में रास्ते के बीच गिरा खम्बा व लाईन