scriptसरिस्का में आज से होगी शुरुआत, बाघ व अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे होमगार्ड | Home Guards Will Manage Security Of Sariska Tiger Project | Patrika News

सरिस्का में आज से होगी शुरुआत, बाघ व अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे होमगार्ड

locationअलवरPublished: Apr 01, 2019 09:53:26 am

Submitted by:

Hiren Joshi

सरिस्का मे अब सुरक्षा का जिम्मा होमगार्ड संभालेंगे।

Home Guards Will Manage Security Of Sariska Tiger Project

सरिस्का में आज से होगी शुरुआत, बाघ व अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे होमगार्ड

सरिस्का बाघ परियोजना में सोमवार से होमगार्ड फिर से सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। एक अपे्रल से सरिस्का में 70 होमगार्ड सुरक्षा में लगाए जाएंगे। वहीं अब तक सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे ग्रामीणों को उनके दायित्व से मुक्त किया जाएगा।
वनकर्मियों की कमी का संकट झेल रहे सरिस्का में फिर से सुरक्षा के लिए होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। पूर्व में भी सरिस्का में होमगार्ड तैनात रहे हैं, लेकिन गत कई महीनों का भुगतान नहीं होने के कारण होमगार्ड वापस चले गए थे।
पिछले दिनों सरकार की ओर से सरिस्का प्रशासन को करीब 72 लाख रुपए का बजट जारी किया गया। इसके बाद होमगार्ड का बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई। बकाया भुगतान की समस्या का निराकरण के बाद सरिस्का प्रशासन को फिर से 70 होमगार्ड मिलने का रास्ता साफ हो गया है। संभवत: एक अप्रेल से होमगार्ड सरिस्का में सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेंगे।
रोजगार पर संकट

सरिस्का में लंबे समय से ग्रामीणों का सहयोग सरिस्का की सुरक्षा एवं बाघों की मॉनिटरिंग में लिया जा रहा था। इसकी एवज में ग्रामीणों को मानदेय के रूप में प्रति माह 6 हजार रुपए का भुगतान करने का भी प्रावधान है। अब होमगार्ड आने के बाद ग्रामीणों की जगह होमगार्ड को तैनात किया जाएगा। इससे ग्रामीणों के लिए रोजगार का संकट होने की आशंका है।
सरिस्का में लंबे समय से ग्रामीणों का सहयोग सरिस्का की सुरक्षा एवं बाघों की मॉनिटरिंग में लिया जा रहा था। इसकी एवज में ग्रामीणों को मानदेय के रूप में प्रति माह 6 हजार रुपए का भुगतान करने का भी प्रावधान है। अब होमगार्ड आने के बाद ग्रामीणों की जगह होमगार्ड को तैनात किया जाएगा। इससे ग्रामीणों के लिए रोजगार का संकट होने की आशंका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो