अलवर

वीरांगना का घर जाकर किया सम्मान

वीरांगना का घर जाकर किया सम्मान

अलवरOct 22, 2019 / 01:17 am

Kailash

वीरांगना का घर जाकर किया सम्मान


नीमराणा. पुलिस शहीद दिवस पर नीमराणा थाना अधिकारी हरदयाल सिंह यादव ने थाना क्षेत्र के बाटखानी गांव जाकर गांव के शहीद बीएसएफ के सहायक कमांडेंट रहे कृष्ण कुमार यादव के स्मारक पर लगी शहीद की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने भी शहीद को नमन किया । दूसरी तरफ थाना अधिकारी ने इससे पूर्व थाना क्षेत्र के कोलीला गांव में शहीद करण सिंह की वीरांगना सरोज देवी को भी पुलिस शहीद दिवस पर उनके घर जाकर शाल भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच भूप सिंह, गिरवर सिंह, मुंशी सिंह, रोशन सिंह, संजय सिंह, यशपाल सिंह चौहान व महेंद्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
माजरीकलां (गंडाला). कस्बे के गांव गंडाला में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को शौर्य एवं पराक्रम की अमरगाथा, अशोक चक्र से सम्मानित सुबेदार सुरेश चंद यादव की शहादत को नमन करते हुए शहीद दिवस पूर्ण गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ
मनाया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश यादव ने बताया की शहीद की प्रतिमा एवं भारत माता के चित्र पर मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि कपूर व एडवोकेट मुकेश यादव ,प्रधानाचार्य कमलेश यादव ,वीरप्रभा यादव सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन कर श्रद्धांजलि दी। । इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी चंद्रो देवी का माला व शाल पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में पधारे एनएसजी मानेसर से नायक ग्यानेंद्र ,लैस नायक मुनेश सिंह ने विधार्थियों को कमांडो ट्रेनिंग के बारे मे जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच भूपसिंह गहलोत ने की । कार्यक्रम के दौरान आरडीएस विद्यालय प्रिंसिपल प्रमोद यादव, महिपाल यादव, व्याख्याता उषा यादव ,रेखा यादव ,रोमा यादव ,बिमला यादव सुमन, वैजयंती पूजा मनीषा सुनीता कुमारी मनोज यादव वरिष्ठ लिपिक ,विनय ,अनुज मदान, वीरेन्द्र सिंह, धर्मवीर यादव, एसएमडी सदस्य विनोद शास्त्री, भरत सिंह, आल्हामेहर सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Home / Alwar / वीरांगना का घर जाकर किया सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.