अलवर

GD कॉलेज में घंटों लाइन में खड़ी रही छात्राएं, जब नंबर आया तो बंदी कर दी खिडक़ी, हुई ऐसी हालत

अलवर के जीडी कॉलेज में छात्राएं फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए घंटो लाइन में खड़ी रही।

अलवरJan 30, 2019 / 09:14 am

Hiren Joshi

GD कॉलेज में घंटों लाइन में खड़ी रही छात्राएं, जब नंबर आया तो बंदी कर दी खिडक़ी, हुई ऐसी हालत

अलवर के गौरी देवी महिला महाविद्यालय में मंगलवार को परीक्षा आवेदन जमा कराने के लिए हजारों छात्राओं को कई घंटों तक कतार में लग अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। हालत यह थी कि कॉलेज के प्रशासनिक भवन से लेकर बाहर सडक़ तक यह लाइन लगी हुई थी। डिजिटल इंडिया में सभी प्रकार के आवेदन ऑनलाइन हो गए हैं। परीक्षा आवेदन भी ऑनलाइन भरे जाते हैं। इसके बावजूद विद्यार्थियों से छलावा किया जा रहा है। अलवर के मत्स्य विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरे जाने के बाद भी छात्र-छात्राओं को इसकी हार्डकॉपी अपलोड कर जमा करानी होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर ऑनलाइन का लाभ ही क्या हुआ? कई छात्राओं का जब तक नंबर आया तब तक खिडक़ी बंद हो चुकी थी। अब उन्हें फिर से आवेदन जमा कराने के लिए मशक्कत करनी होगी।
ये कैसा ऑनलाइन

पहले ई-मित्र पर आवेदन जमा कराने के लिए कतार में लगो, इसके बाद कॉलेज में इसकी हार्डकॉपी जमा कराने के लिए कतार, इसके बाद बिना वजह ही मोहर लगवाने की खातिर फिर कतार में लगकर सुबह से शाम हो जाती है। छात्राओं का कहना है कि फार्म ऑनलाइन करने का हमें क्या फायदा मिला जब इतना समय लग रहा है।

Home / Alwar / GD कॉलेज में घंटों लाइन में खड़ी रही छात्राएं, जब नंबर आया तो बंदी कर दी खिडक़ी, हुई ऐसी हालत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.