scriptVIDEO: प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली के लिए विराट हुए परेशान, दिल्लीवालों से की ये भावनात्मक अपील | Patrika News

VIDEO: प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली के लिए विराट हुए परेशान, दिल्लीवालों से की ये भावनात्मक अपील

locationअलवरPublished: Nov 09, 2016 06:59:00 am

Submitted by:

balram singh

आपको बता दें कि दीपावली के बाद राजधानी में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया था कि सरकार को मजबूरन स्कूलों को तक बंद करना पड़ा था। धुंध के कारण दिल्ली में होने वाले दो मैचों को भी रद्द करना पड़ा था।

Virat Kohli

Virat Kohli

प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली और दिल्लीवासियों के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खास संदेश दिया है। विराट ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए दिल्लीवासियों से प्रकृति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है।
विराट ने अपने वीडियो में कहा, ‘जिंदगी बहुत कीमती है और प्रकृति हमारी लाइफलाइन है। हम जिस हवा में सांस लेते हैं और जो पानी हम पीते हैं, उसे शुद्ध बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। यह सिर्फ हमारे या हमारे परिवार के लिए नहीं, बल्कि मानवता के लिए भी जरूरी है। हमें प्रकृति और अपने भविष्य का इस से विनाश नहीं करना चाहिए। जो हो रहा वो सही नहीं हो रहा है।’
गौरतलब है कि विराट भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए राजकोट में प्रैक्टिस कर रहे हैं पर इसके बाजूद उन्होंने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की है।
विराट ने कहा, ‘हमें ज्यादा जागरुक होने की जरूरत है, हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अभी कैसा काम करते हैं। वायु प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है यह सुनकर बहुत अफसोस हो रहा है।’ 
आपको बता दें कि दीपावली के बाद राजधानी में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया था कि सरकार को मजबूरन स्कूलों को तक बंद करना पड़ा था। धुंध के कारण दिल्ली में होने वाले दो मैचों को भी रद्द करना पड़ा था।
https://twitter.com/imVkohli/status/795663109515931648
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो