अलवर

अलवर में हाइवे पर हो रहा था अवैध निर्माण, पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो ढ़हानी पड़ी दीवार

अलवर के ईटाराणा बाईपास स्थित सामोला गांव में हो हाइवे पर हो रहे अवैध निर्माण को रोक दिया गया है।

अलवरFeb 14, 2018 / 05:57 pm

Rajiv Goyal

अलवर. शहर में सामोला चौक के निकट एक भूखण्ड के सामने स्टेट हाईवे की सड़क के किनारे तक दीवार बनाने के बाद मंगलवार को रिडकोर की टीम ने कार्रवाई की। मौके पर दीवार का कुछ हटवाया। इसके अलावा शेष दीवार को भूखण्ड मालिक को तुरंत हटाने को कहा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही ईटाराणा सर्किल सामोला के निकट मुख्य सड़क पर एक बड़े भूखण्ड के सामने सड़क के किनारे तक लम्बी दीवार लगा दी गई। जिसे देख कुछ अन्य लोगों ने भी अतिक्रमण करने की तैयारी कर ली। इसकी शिकायत मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने रिडकोर के अधिकारियों को अवगत कराया। उसके बाद रिडकोर के कर्मचारियों ने मौका देखा। उसके बाद भूखण्ड मालिका को दीवार ढहाने को कहा। कुछ दिनों तक दीवार को नहीं ढहाया गया तो रिडकोर के कर्मचारी जेसीबी लेकर पहुंच गए। दीवार के आगे के हिस्से को ढहा दिया गया। शेष दीवार को हटाने के लिए भूखण्ड मालिका को चेताया है।
रिडकोर के अधिकारी सुनील ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दीवार को हटाने की कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि स्टेट हाईवे पर इस तरह के अतिक्रमण को पत्रिका ने उठाया था। उसके बाद जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है।

Home / Alwar / अलवर में हाइवे पर हो रहा था अवैध निर्माण, पत्रिका ने उठाया मुद्दा तो ढ़हानी पड़ी दीवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.