जलदाय विभाग ने दर्ज कराई दो एफआईआर
जलदाय विभाग के अधिकारियों को बस स्टैण्ड के पास चल रहे ढाबों व अन्य लोगों की ओर से राइजिंग लाइन में अवैध कनेक्शन करने की शिकायत मिली

राइजिंग पाइप लाइन से काटे गए पांच से छह अवैध कनेक्शन
अलवर. जलदाय विभाग के अधिकारियों को बस स्टैण्ड के पास चल रहे ढाबों व अन्य लोगों की ओर से राइजिंग लाइन में अवैध कनेक्शन करने की शिकायत मिली। इस पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे जलदाय विभाग के एईएन व हैल्पर के साथ वहां मौजूद लोगों ने धक्का मुक्की व हाथापाई की। हंगामा बढऩे पर मौैके पर पुलिस बुलाई गई। जलदाय विभाग की तरफ से पांच से छह अवैध कनेक्शन काटे गए।
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि ढाबों के सामने एईएन अतुल कक्कड़ अवैध कनेक्शन कटवा रहे थे। उसी दौरान मनुमार्ग हाउसिंग बोर्ड निवासी पप्पू सरदार वहां आया व धक्का मुक्की व हाथापाई करने लगा। मौके पर पुलिस बुलवाई गई। पुलिस की मौजूदगी में अवैध कनेक्शन काटे गए व पप्पू सरदार के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस को दी। राइजिंग लाइन से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी चोरी किया जा रहा था। कुछ देर बाद जलदाय विभाग के कुछ कर्मचारी चिरंजी लाल वैद्य के घर के सामने लाइन को चैक करने लगे। इस पर वहां वैद्य के बच्चे आ गए व लाइन को चैक करने पर एतराज किया।
हंगामा बढऩे पर कर्मचारियों ने इसकी सूचना जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी। अधिशाषी अभियंता व अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया व गड्ढ़ा खुदवाया। वहां कई कनेक्शन मिले। इस दौरान जलदाय विभाग के हैल्पर सुनील कुमार के साथ मारपीट हुई। उसने भी इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पांच से छह अवैध कनेक्शन काटे। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि प्रतिदिन अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे। लोग प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं। इसलिए शहर में पानी की व्यवस्था खराब हो रही है। हंगामा बढऩे पर मौैके पर पुलिस बुलाई गई। जलदाय विभाग की तरफ से पांच से छह अवैध कनेक्शन काटे गए। पुलिस की मौजूदगी में अवैध कनेक्शन काटे गए।
अब पाइए अपने शहर ( Alwar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज