scriptराजस्थान में अब इम्युनिटी जांच के नाम पर लोगों से वसूले जा रहे हजारों रुपए, कोरोना की आड़ में पैसे कमाने का नया खेल | Immunity Testing In Rajasthan During Corona Pandemic | Patrika News

राजस्थान में अब इम्युनिटी जांच के नाम पर लोगों से वसूले जा रहे हजारों रुपए, कोरोना की आड़ में पैसे कमाने का नया खेल

locationअलवरPublished: Jun 27, 2020 03:16:11 pm

Submitted by:

Lubhavan

कोरोना काल में निजी लैब संचालक पैसे कमाने का कोई तरीका नहीं छोड़ रहे, अब लोगों से इम्युनिटी जांच के नाम पर हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं

Immunity Testing In Rajasthan During Corona Pandemic

राजस्थान में अब इम्युनिटी जांच के नाम पर लोगों से वसूले जा रहे हजारों रुपए, कोरोना की आड़ में पैसे कमाने का नया खेल

अलवर.
बिना अनुमति के अलवर शहर में निजी लैब पर कोरोना के सैंपल लिए जाने लगे तो प्रशासन ने कार्रवाई कर रुकवाया लेकिन, अब कोरोना संक्रमण की आड़ में इम्यून पैकेज ले आए। मतलब आमजन को कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर शरीर की अधिक से अधिक जांच करा बिल बढ़ाने का खेल शुरू हो गया है। लेकिन, यह मरीज पर निर्भर करता है कि कितनी जांच कराना चाहता है। असल में कोरोना महामारी के दौर में हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित रखना चाहता है। इसे देखते हुए कुछ निजी लैब पर कई तरह की जांच को इम्यून पैकेज के नाम दिया है। जिससे ऐसा जाहिर होता है कि इस जांच से कोरोना होने या नहीं होने का पता चल सकेगा। जबकि चिकित्सकों के अनुसार ऐसा कतई नहीं है। यह सिफ जांच की संख्या बढ़ाकर बिल बढ़ाने का खेल है।
मनुमार्ग पर एक निजी लैब संचालक से सवाल-जवाब

सवाल: इम्यूनिटी की जांच हो सकती हेै क्या?
जवाब : हां हो जाएगी।

सवाल: कितने रुपए लगेंगे।
जवाब : देखिए पूरा पैकेज है। जिसमें कई तरह की जांच होती हैं।
सवाल : कौन-कौनसी जांच होती हैं।

जवाब : इस पैकेज में विटामिन डी, एचएससीआरपी, एलडीएच, बोन, एंजाइजम व किडनी सहित कई अन्य तरह की जांच होती हैं।
सवाल: यह कराने के बाद कोरोना संक्रमण का पता चल जाता है?
जवाब: इससे पता चल जाता है कि व्यक्ति की बॉडी कितना रिकवर कर सकती है। जो एक तरह से इम्यूनिटी ही होती है।
सवाल : कितने रुपए में जांच होगी?
जवाब : 3299 रुपए में पूरा इम्यून पैकेज होगा।

सवाल : इम्यून पैकेज का नाम देकर अधिक लोग आने लगे हैं?
जवाब: नहीं ऐसा तो नहीं है लेकिन, फिर भी हमारे यहां दिन भर में सब तरह की जांच मिलाकर 500 हो जाती हैं।
सवाल : कोरोना की जांच भी करते हैं क्या?
जवाब : नहीं, कोरोना की जांच नहीं करते हैं।

बीएलएल लैब पर अब सैंपल नहीं

जिले में सबसे पहले अम्बेडकर सर्किल के निकट बीलाल लैब पर कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए जाने लगे थे लेकिन, प्रशासन को पता चलने के बाद सैंपल लेना बंद करा दिया गया था। अब इस लैब पर कोरोना के नाम पर सैंपल लेना पूरी तरह बंद है। न इम्यूनिटी पैकेज के नाम पर यहां जांच होती है।
इम्यून पैकेज की जांच से अच्छा गाइडलान का पालन करें

जिले में किसी भी निजी लैब को अभी कोरोना जांच करने की अनुमति नहीं मिली है। इम्यूनिटी को जानने की जांच कराने से अधिक अच्छा है गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना से बचाव करना ही उपाय है। ऐसा नहीं है कि किसी की इम्यूनिटी अच्छी है तो उसे कोरोना नहीं हो सकता। अच्छी इम्यूनिटी वाला व्यक्ति रिकवर जल्दी हो जाता है।
डॉ. ओपी मीणा, सीएमएचओ, अलवर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो