अलवरPublished: Aug 07, 2023 09:47:06 am
Kirti Verma
सीआरपीएफ की नगालैंड यूनिट में तैनात एक जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली की द्वारका कैंप में तैनात अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। इस वारदात में प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया।
बानसूर (अलवर). सीआरपीएफ की नगालैंड यूनिट में तैनात एक जवान ने सीआरपीएफ दिल्ली की द्वारका कैंप में तैनात अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। इस वारदात में प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया। आरोपी जवान ने शव को दिल्ली से लाकर बानसूर के बाइपास रोड पर एक भूखंड में दफना दिया। डीग की खोह थाना पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस उसे लेकर बानसूर पहुंची और शव को गड्ढे से निकाल पोस्टमार्टम करवाया।