scriptIn Kanwada, miscreants shot a young man in the head, passed out | कनवाड़ा में बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, निकल गई आरपार | Patrika News

कनवाड़ा में बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, निकल गई आरपार

locationअलवरPublished: Aug 31, 2023 12:14:40 am

Submitted by:

Ramkaran Katariya

कनवाड़ा गांव में बकरियों को चुरा पिकअप में ले जाते पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली सिर में लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है।

In Kanwada, miscreants shot a young man in the head, passed out
बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी।
लक्ष्मणगढ़. पुलिस थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में बकरियों को चुरा पिकअप में ले जाते पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली सिर में लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है। इस सम्बंध में पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात लोगों की ओर से तीन बकरियों को चुरा कर ले जाने और ललकारने पर फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.