कनवाड़ा में बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, निकल गई आरपार
अलवरPublished: Aug 31, 2023 12:14:40 am
कनवाड़ा गांव में बकरियों को चुरा पिकअप में ले जाते पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली सिर में लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है।


बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी।
लक्ष्मणगढ़. पुलिस थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव में बकरियों को चुरा पिकअप में ले जाते पशु चोरों को ललकारना एक युवक को भारी पड़ गया। बकरी चोरों ने युवक पर फायरिंग कर दी। गोली सिर में लगने से जख्मी युवक की हालत नाजुक होने पर जयपुर रैफर कर दिया। बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली युवक के सिर के एक साइड से आरपार होकर निकल गई। युवक के 20 टांके लगे है। इस सम्बंध में पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात लोगों की ओर से तीन बकरियों को चुरा कर ले जाने और ललकारने पर फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया है।