scriptIn this unique temple, nine forms of Goddess Durga are worshiped toget | इस अनोखे मंदिर में देवी दुर्गा के नौ रूपों की एक साथ होती है पूजा | Patrika News

इस अनोखे मंदिर में देवी दुर्गा के नौ रूपों की एक साथ होती है पूजा

locationअलवरPublished: Oct 15, 2023 06:04:00 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

भक्त नवरात्रों में माता की ज्योत देखने के लिए आते है और नौ दिन तक नवदेवी के स्वरूपों का दर्शन करते है।

,
नंगला चिरावडा का मंशा देवी मन्दिर ,मंशा देवी मन्दिर में सजी प्रतिमा।
नौगांवा. कस्बें से पश्चिम दिशा में करीब 12 किलोमीटर दूर अरावली पर्वतमाला की गोद में बसे गांव नंगला चिरावडा की पहाडियों में स्थित माँ मंशा देवी मन्दिर आस-पास क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के भक्तों की आस्था का केन्द्र है। पहाडियों से घिरे और प्रकृति की वादियों में बने इस मन्दिर में माता मंशा की अखण्ड ज्योत कई वर्षो से निरन्तर प्रकाशमान है।
पूर्व में जहाँ मन्दिर जर्जर अवस्था में हो गया था, जिसे गत वर्षो में ही माता मंशा मन्दिर विकास समिति द्वारा जीर्णोदार करा यहाँ नवदेवी मन्दिर का निर्माण करने से भक्तों की आस्था को कई गुणा बढा दिया। मन्दिर में माता मंशा के अलावा माता शैलपुत्री, ब्रहमचारिणी, चन्द्रघण्टा, स्कन्द, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्वी दात्री माता की मूर्तिया विराजमान है। भक्त नवरात्रों में माता की ज्योत देखने के लिए आते है और नौ दिन तक नवदेवी के स्वरूपों का दर्शन करते है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.