अलवरPublished: Oct 22, 2023 11:31:30 am
susheel kumar
चुनाव चाहे कोई भी हो। हर कोई जीत के लिए मैदान में आता है। ये जीत नजदीक पहुंचकर यदि हार में बदल जाए तो उससे धक्का बड़ा लगता है लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में जनता को आनंद आता है। क्योंकि वह तालियां बजाती है और नेताओं में घमासान चलता है। यहां भी पिछले विधानसभा चुनावों की मतगणना के दौरान यही हुआ। कई नेता जीत के करीब पहुंचकर हार गए। जीत पर माला पहनाने वाले समर्थकों को मायूस लौटना पड़ा।