अलवर

अगर त्योहार पर ट्रेन से यात्रा करने का प्लान है तो पढ़ लें यह खबर, कई ट्रेनें फुल, अब नहीं करवा पाएंगे रिर्जवेशन

Trains Full On Diwali : दिवाली से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक अधिकांश प्रमुख ट्रेनों में सीट फुल हो गई है, कई ट्रेनों में रिग्रेट वेटिंग आ गई है, जिससे अब उस ट्रेन में रिर्जवेशन नहीं हो सकेगा।

अलवरOct 11, 2019 / 09:18 am

Lubhavan

अगर त्योहार पर ट्रेन से यात्रा करने का प्लान है तो पढ़ लें यह खबर, कई ट्रेनें फुल, अब नहीं करवा पाएंगे रिर्जवेशन

अलवर. Trains Full On Diwali : अगर आप दिवाली से पहले ट्रेन में यात्रा करना चाहते हैं और आपने रिर्जवेशन नहीं कराया है तो आपको परेशानी हो सकती है। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक अधिकांश ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है।
कई ट्रेनों में तो अभी से ही रिग्रेट वेटिंग आ गई है। रिग्रेट वेटिंग का मतलब आप उस ट्रेन में अब टिकट बुक नहीं करा सकते। प्रमुख ट्रेनों में दिवाली से पहले और बाद में सीट उपलब्ध नहीं है। सबसे अधिक वेटिंग पश्चिम बंगाल, बिहार और यूपी की रुट की ट्रेनों में है। स्लीपर से लेकर फस्र्ट एसी, सभी कोच में सीटें बुक है।
तत्काल में भी बेहद कम सम्भावना

त्योहारी सीजन में तत्काल में टिकट मिलने की बेहद कम सम्भावना होती है। व्यस्त रूट पर 300 से अधिक सीटें 2 से 4 मिनट में बुक हो जाती है। प्रीमियम तत्काल की भी यही स्थिति है। अधिकांश यात्री शुरुआत में ही प्रीमियम तत्काल में सीट बुक करने का प्रयास करते हैं, जिससे तत्काल के रेट में उन्हें टिकट मिल जाए। टिकट विंडो पर लाइन में शुरुआत के 3-4 लोगों को ही टिकट मिल पाता है, वहीं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी अक्सर एरर आ जाता है। ऐसे में तत्काल में टिकट मिलने की संभावना बेहद कम है।
दलाल सक्रिय

अधिक पैसे लेकर कन्फर्म टिकट देने का दावा करने वाले दलाल भी शहर में सक्रिय है। आमतौर पर यह दलाल स्लीपर क्लास के एक टिकट पर 200 से 300 रुपए लेते हैं। वहीं त्योहार के सीजन में दलाल भी मनचाहे दाम वसूलते हैं। दिवाली के सीजन में दलाल एसी कोच की एक सीट पर 800 से अधिक रुपए तक वसूलते हैं। स्टेशन पर टिकट आरक्षण केन्द्र पर भी कुछ युवक रात से ही लाइन के पास खड़े हो जाते हैं, यह भी कन्फर्म टिकट बुक कराने के लिए 500 से अधिक रुपए ले रहे हैं।
ये है प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

दिल्ली, यूपी, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन

उदयपुर——-न्यूजलपाइगुड़ी 311

पूजा सुपरफास्ट—– 5

हरिद्वार मेल—— 88

बरेली एक्सप्रेस —– रिग्रेट 51
रानीखेत एक्सप्रेस —–रिग्रेट 21

मोतीहारी एक्सप्रेस —-रिग्रेट 100

उत्तरांचल एक्सप्रेस —-रिग्रेट 51

जयपुर, अजमेर और गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनें

ट्रेन ——वेेटिंग
आश्रम एक्सप्रेस- —-119
मंडोर एक्सप्रेस रिग्रेट—– 76
दिल्ली-बांद्रा टर्मिनस—— 67
आला हजरत —–64
रुणिचा एक्सप्रेस —–77
अमृत्सर-अज. एक्सप्रेस –50
योगा एक्सप्रेस —–128
गरीब नवाज —–73

Home / Alwar / अगर त्योहार पर ट्रेन से यात्रा करने का प्लान है तो पढ़ लें यह खबर, कई ट्रेनें फुल, अब नहीं करवा पाएंगे रिर्जवेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.