ऐसे थे ये ये शातिर, जो अब चढ़े पुलिस के हत्थे
अलवरPublished: May 26, 2023 12:46:34 am
दिन-रात खून-पसीना बहाकर खेतों में अन्न उपजाने वाले अन्नदाताओं को भी शातिर नहीं छोड़ रहे। तुछ लालच में आकर किसानों के खेतों पर रखे ईंजनों को भी चुरा लिया। ऐसी ही अंतरराज्यीय गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है।


अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर). स्थानीय थाना पुलिस ने कुओं पर रखें इंजनों को चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा कर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के काम में ली जाने वाली कार, पिकअप व एक बाइक जब्त की है।