कुओं पर रखें इंजनों को चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, 7 बदमाश गिरफ्तार
अलवरPublished: May 26, 2023 12:01:48 am
चोरी के काम में प्रयुक्त वाहन जब्त


कुओं पर रखें इंजनों को चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा, 7 बदमाश गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़. स्थानीय थाना पुलिस ने कुओं पर रखें इंजनों को चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा कर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के काम में ली जाने वाली कार, पिकअप व एक बाइक जब्त की है।
एसएचओ आरपीएस दिलीप मीना ने बताया कि थाना क्षेत्र के कनवाड़ा, कफनवाड़ा व कस्बा लक्ष्मणगढ़ सहित कई गांवों में चोरों की ओर से कुओं पर रखें इंजनों, मोटर व तांबे के तारों के चोरी की वारदात की गई थी। इस बारे में पीडि़त किसानों की ओर से पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस मामले का खुलासा करने में लगी हुई थी। पुलिस ने इसके के लिए मुखबिर और तकनीकी सहायता से साक्ष्य एकत्रित किए और कुओं पर रखे इंजनों को चोरी करने वाली गैंग के बदमाशों को चिन्हित किया। वारदात करने वाले उक्त गैंग के चार सदस्य व चोरी के इंजन खरीदने वाले तीन कबाडिय़ों को गिरफ्तार किया है।